शहर में नहीं दिखा बंद का असर

जमशेदपुर. असम में आदिवासियों की हत्या के विरोध में माझी परगना महाल की ओर से बुधवार को पूर्वी सिंहभूम बंद की घोषणा की गयी थी. शहर के अंदर बंद का कोई असर नहीं दिखा. आम दिनों की तरह जनजीवन सामान्य रहा. हालांकि जुगसलाई तोरोफ परगाना दसमत हांसदा ने बातचीत में बताया कि घाटशिला व पोटका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 11:04 PM

जमशेदपुर. असम में आदिवासियों की हत्या के विरोध में माझी परगना महाल की ओर से बुधवार को पूर्वी सिंहभूम बंद की घोषणा की गयी थी. शहर के अंदर बंद का कोई असर नहीं दिखा. आम दिनों की तरह जनजीवन सामान्य रहा. हालांकि जुगसलाई तोरोफ परगाना दसमत हांसदा ने बातचीत में बताया कि घाटशिला व पोटका के कुछ क्षेत्रों ग्राम सभा के लोग सड़क पर उतरे और सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. बंद को देखते हुए धालभूम एसडीओ ने दंडाधिकारी तैनात किया था. जिले के पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बंदी के मद्देनजर सतर्कता बरत रह थे.