फूलों की सबसे बड़ी कद्रदान

खबर का जोड़ – फ्लावर शोशनिवार को गोपाल मैदान में चल रहे फ्लावर शो के दौरान हमारी मुलाकात हुई एक ऐसी प्रकृति प्रेमी से, जो हम सभी के लिए प्रेरणादायक हैं. दरअसल दोपहर करीब 1:40 बजे ील चेयर पर बैठकर फूलों को एकटक निहारती एक वृद्ध महिला, गुरवचन कौर (69 वर्ष) निवासी रिफ्यूजी कॉलोनी दिखाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 10:03 PM

खबर का जोड़ – फ्लावर शोशनिवार को गोपाल मैदान में चल रहे फ्लावर शो के दौरान हमारी मुलाकात हुई एक ऐसी प्रकृति प्रेमी से, जो हम सभी के लिए प्रेरणादायक हैं. दरअसल दोपहर करीब 1:40 बजे ील चेयर पर बैठकर फूलों को एकटक निहारती एक वृद्ध महिला, गुरवचन कौर (69 वर्ष) निवासी रिफ्यूजी कॉलोनी दिखाई दीं. जो ील चेयर पर बैठे होने के बाद भी फूलों के करीब जाने और उनकी खुशबू को आत्मसात करने की कोशिश कर रही थीं. उनके साथ उनके परिजन भी थे पर गुरवचन का ध्यान तो केवल रंग-बिरंगे फूलों पर था. गुरवचन ने बताया कि उन्हें बचपन से ही फूल काफी पसंद हैं. जब वे छोटी थी और अपनी फैमिली के साथ गुरुद्वारे जाया करती थीं तो वे वहां पर लगे गुलाब के फूलों को चोरी से तोड़ लिया करती थीं. वे पिछले करीब 10 साल से लगातार फ्लावर शो में आ रही हैं. और उन्हें यहां पर सबसे अच्छा गेंदा और गुलाब के फूलों को देखना लगता है और यहां से उन्होंने गेंदा और गुलाब के पौधे भी खरीदे.