टेल्को : पति, सास,ससुर और देवर पर दहेज प्रताड़ना का केस

संवाददाता, जमशेदपुर विजया गार्डेन निवासी अनिमा ने पति राकेश चौबे, सास मालती देवी, ससुर रमेश चौबे और देवर सतीश चौबे पर मारपीट और दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए टेल्को थाना में केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि अनिमा की शादी 25 अप्रैल, 2012 को राकेश चौबे के साथ हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 10:03 PM

संवाददाता, जमशेदपुर विजया गार्डेन निवासी अनिमा ने पति राकेश चौबे, सास मालती देवी, ससुर रमेश चौबे और देवर सतीश चौबे पर मारपीट और दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए टेल्को थाना में केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि अनिमा की शादी 25 अप्रैल, 2012 को राकेश चौबे के साथ हुई थी. उस वक्त अनिमा के पिता ने दहेज के रूप में करीब 25 लाख रुपये (सामान सहित) दिये थे. उसके बाद भी अनिमा के ससुराल के लोग पैसे के लिए प्रताडि़त कर रहे थे. इसके बाद अनिमा टेल्को स्थित अपने मायके आ गयी थी. उसके बाद भी ससुराल के लोग उसे लगातार प्रताडि़त करते रहे. कुछ दिन के बाद उसके ससुराल के लोग समझौता कर अनिमा को ससुराल ले गये. ससुराल आने के बाद उसके साथ फिर से मारपीट की गयी. इस दौरान अनिमा बेहोश हो गयी थी.