नव वर्ष संकल्प 2 (असंपादित)

नाम- नंद लाल शर्मा, सोनारी मन लगाकर पढ़ायी करने के साथ परिवार की करुंगा मदद लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने भी नए साल को सेलेब्रेट करने को लेकर कई सारी तैयारियां कर ली हैं. उस दिन को तो मैं भरपूर इंज्वाय करुंगा ही लेकिन इसके साथ ही मैं नए साल से दूसरी बातों पर भी ध्यान दूंगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 2:02 AM

नाम- नंद लाल शर्मा, सोनारी मन लगाकर पढ़ायी करने के साथ परिवार की करुंगा मदद लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने भी नए साल को सेलेब्रेट करने को लेकर कई सारी तैयारियां कर ली हैं. उस दिन को तो मैं भरपूर इंज्वाय करुंगा ही लेकिन इसके साथ ही मैं नए साल से दूसरी बातों पर भी ध्यान दूंगा. मैंने यह संकल्प लिया है कि मैं आने वाले साल से अपनी पढ़ायी में काफी मन लगाउंगा. अबतक मैं अपनी पढ़ायी को उतनी संजीदगी से नहीं ले रहा था. लेकिन अब समय आ गया है कि व्यर्थ का समय गवाएं बिना मैं अपनी पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा मन लगाकर पढ़ायी करूं. अच्छी शिक्षा पाकर ही एक अच्छी नौकरी पाई जा सकती है. यदि अपने फैमिली मेंबर्स को खुश करना है तो यह करना ही पड़ेगा. मैं नए साल से संकल्प लेता हूं कि दिल लगाकर पढ़ायी कर एक अच्छी नौकरी पकडूंगा, जिससे मेरे फैमिली मेंबर्स को भी काफी खुशी होगी. वहीं मेरी दूसरी प्राथमिक्ता यही रहेगी कि मैं कदम कदम पर अपने परिवार के साथ खड़ा रहूं. उन्हे हर मामले में स्पोर्ट करुं. इसलिए मैं अपने फैमिली मेंबर्स को खुश रखने के लिए वो हर मुमकिन करुंगा जिससे मेरे पेरेन्ट्स खुश हो सकें.