साकची से दो बाइक चोरी

जमशेदपुर : साकची में दो जगहों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पहली घटना में बागबेड़ा बड़ौदा घाट रेलवे को-ऑपरेटिव सोसाइटी में रहने वाले रविंद्र प्रसाद की बाइक (जेएच05एक्यू-3880) एडीएल स्कूल के पीछे से चोरी कर ली गयी. इस बाबत रवींद्र के बयान पर साकची थाना में मामला दर्ज कराया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 11:02 PM

जमशेदपुर : साकची में दो जगहों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पहली घटना में बागबेड़ा बड़ौदा घाट रेलवे को-ऑपरेटिव सोसाइटी में रहने वाले रविंद्र प्रसाद की बाइक (जेएच05एक्यू-3880) एडीएल स्कूल के पीछे से चोरी कर ली गयी. इस बाबत रवींद्र के बयान पर साकची थाना में मामला दर्ज कराया गया है. वहीं दूसरी घटना में साकची शालिनी मार्केट शुंभकारी होटल के पास से बाइक (जेएच05जेड-3072) चोरी हो गयी. उक्त गाड़ी कदमा अनिल सुर पथ निवासी सोमियो सेन गुप्ता की है. पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है.