करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग में आतंकवाद पर परिचर्चा (फोटो : 18 केसीसी-1 व 2)
आतंकवाद का खात्मा जरूरी : डॉ आले अली लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आतंकवाद से सतर्क रहने की जरूरत है. इसे गन प्वाइंट पर खत्म नहीं किया जा सकता, बल्कि अच्छाई और बुराई में फर्क करके इसका खात्मा किया जा सकता है. यह बात करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ आले अली ने कही. वह […]
आतंकवाद का खात्मा जरूरी : डॉ आले अली लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आतंकवाद से सतर्क रहने की जरूरत है. इसे गन प्वाइंट पर खत्म नहीं किया जा सकता, बल्कि अच्छाई और बुराई में फर्क करके इसका खात्मा किया जा सकता है. यह बात करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ आले अली ने कही. वह गुरुवार को विभाग में छात्रों की ओर से आयोजित आतंकवाद मानवता के लिए अभिशाप विषय पर परिचर्चा में अध्यक्षीय वक्तव्य दे रहे थे. छात्रों ने भी विचार रखे डॉ अली ने कहा कि मानवता के विकास के लिए आतंकवाद का खात्मा जरूरी है. यह शिक्षा के प्रचार-प्रसार से संभव है. मौके पर छात्रों ने भी अपने विचार रखे. उन्होंने आतंकवाद, परिणाम और समाधान पर चर्चा की. छात्रों भेदभाव को मिटाने की जरूरत बतायी. पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में हुई लोमहर्षक घटना की भर्त्सना करते हुए आतंकवाद के खात्मे के लिए आवश्यक उपायों को धरातल पर उतारने जाने की वकालत की. विचार रखने वाले छात्रों में पार्ट वन की महजबीन सरवरी, सोमनाथ हलधर, धीरेंद्र कुमार, साजिद, अंकित गिरि, शादाब आलम, पार्ट थ्री के सिद्धार्थ सोनी और नेहा परवीन शामिल थे. इस दौरान विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
