पाकिस्तान में मृत बच्चों के लिए शोक सभा आयोजित

प्रतिनिधि, राजनगरपाकिस्तान में आतंकियों द्वारा मारे गये विद्यार्थी व शिक्षा कर्मियों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए विश्व सेवा परिषद की ओर से राजनगर में सेवा परिषद के कोल्हान प्रमंडल संयोजक रोहित महतो की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. एक मिनट का मौन रह कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 6:02 PM

प्रतिनिधि, राजनगरपाकिस्तान में आतंकियों द्वारा मारे गये विद्यार्थी व शिक्षा कर्मियों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए विश्व सेवा परिषद की ओर से राजनगर में सेवा परिषद के कोल्हान प्रमंडल संयोजक रोहित महतो की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. एक मिनट का मौन रह कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. शोक सभा में इस हमले को आतंकवादी का बर्बर और कायरता बता कर निंदा की है. इस मौके पर रोहित महतो ने कहा कि शिक्षित भविष्य का निर्माण कर रहे स्कूलों पर हमला देश के भविष्य पर हमला है. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे ही पढ़ कर देश दुनिया को संवारता है. इस अवसर पर इंद्रजीत महतो, चरण सिंह सरदार, मोहन महतो, घनश्याम साहू, नारद महतो, सपन बारीक, भरत महतो आदि उपस्थित थे.