शैलेंद्र मैथी ने लिखा निर्वाचन आयोग को पत्र

ईचागढ़ के चार बूथों पर फिर से मतदान हो चांडिल. झापा (नरेन) के प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार मैथी ने भारत सरकार के मुख्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिख कर ईचागढ़ विधानसभा के चार बूथों पर फिर से मतदान कराने की मांग की है. उन्होंने पत्र में आयोग को जानकारी दी है कि विधानसभा के बूथ संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 8:02 PM

ईचागढ़ के चार बूथों पर फिर से मतदान हो चांडिल. झापा (नरेन) के प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार मैथी ने भारत सरकार के मुख्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिख कर ईचागढ़ विधानसभा के चार बूथों पर फिर से मतदान कराने की मांग की है. उन्होंने पत्र में आयोग को जानकारी दी है कि विधानसभा के बूथ संख्या 181, 182, 184 व 185 पर मतदान नगन्य हुआ है. इसका मुख्य कारण मतदान केंद्र का स्थान परिवर्तन है. उन्होंने आयोग से मांग की है कि उपरोक्त बूथों पर पहले से घोषित स्थान पर फिर से मतदान कराया जाये, ताकि वहां के लोगों को मतदान का अधिकार मिल सके. उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि राज्य चुनाव आयोग, झारखंड को भी प्रषित किया है.