मेरी जीत पक्की, हर क्षेत्र में देंगे टक्कर: उपेंद्र नाथ सरदार

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपोटका के झाविमो प्रत्याशी उपेंद्र नाथ सरदार का दावा है कि उनकी जीत तय है. पोटका विधानसभा के हर क्षेत्र में वह भाजपा और झामुमो को टक्कर दे रहे हैं. झाविमो की उपस्थिति हर क्षेत्र में है. पोटका क्षेत्र की जनता अब तक रोजगार, डिग्री कॉलेज, महिला कॉलेज की सुविधा से वंचित रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 7:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपोटका के झाविमो प्रत्याशी उपेंद्र नाथ सरदार का दावा है कि उनकी जीत तय है. पोटका विधानसभा के हर क्षेत्र में वह भाजपा और झामुमो को टक्कर दे रहे हैं. झाविमो की उपस्थिति हर क्षेत्र में है. पोटका क्षेत्र की जनता अब तक रोजगार, डिग्री कॉलेज, महिला कॉलेज की सुविधा से वंचित रही है और क्षेत्र में विकास के नाम पर अब तक कोई कार्य नहीं हुआ है. इन मुद्दों पर क्षेत्र की जनता उन्हें वोट देगी. साथ ही उनके द्वारा किये गये कार्य और आंदोलन की बदौलत जनता उनकी जीत सुनिश्चित करायेगी.चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें हर क्षेत्र में बढि़या रिस्पांस मिला. क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की फौज है और उनके कार्यकर्ता दिन- रात लगे हुए हैं. साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान पोटका विधानसभा से झाविमो की बढ़त रही थी, जिसके आधार पर उनकी जीत तय मानी जा रही है.