फिरोज खान ने निकाली बाइक रैली, किया जन संपर्क (फोटो है) असंपादित

जमशेदपुर: पश्चिम जमशेदपुर के झाविमो प्रत्याशी हाजी फिरोज खान ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बाइक रैली निकाल कर पूरे पश्चिम विधान सभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान लोगों से वोट देने की अपील की. फिरोज खान ने की बाइक रैली आजादनगर, जाकिरनगर, साकची, धातकीडीह, कदमा, सोनारी होते हुए जवाहर नगर कार्यालय पहुंच कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 11:03 PM

जमशेदपुर: पश्चिम जमशेदपुर के झाविमो प्रत्याशी हाजी फिरोज खान ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बाइक रैली निकाल कर पूरे पश्चिम विधान सभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान लोगों से वोट देने की अपील की. फिरोज खान ने की बाइक रैली आजादनगर, जाकिरनगर, साकची, धातकीडीह, कदमा, सोनारी होते हुए जवाहर नगर कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुई. दोपहर में फिरोज खान ने आजाद नगर, जवाहर नगर, उलीडीह क्षेत्र में पद यात्रा कर लोगों को वोट देने की अपील की. रैली व जन संपर्क में मो सरवर, नुरूल हक, तनवीर आलम, मौलाना कलीम, मौलाना इसरार समेत अन्य झाविमो समर्थक शामिल थे.——————–स्वच्छ सरकार के लिए वोट करें: फिरोज खानपद यात्रा के दौरान झाविमो प्रत्याशी हाजी फिरोज खान ने राज्य में स्वच्छ सरकार बनाने के लिए लोगों से वोट देने की अपील की. फिरोज खान ने कहा कि जनता ने वोट देकर उन्हें विजयी बनाया तो वे विश्वास पर खरा उतरेंगे और पश्चिम मंे जो विकास कार्य अब तक नहीं हुए वह करेंगे.