गोल्डन लाइफ फेलोशिप का आध्यात्मिक प्रतिफल महोत्सव 2014 शुरू
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरगोल्डन लाइफ फेलोशिप मसीही संस्था द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आध्यात्मिक प्रतिफल महोत्सव 2014 समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता आचार्य आमोस सिंह ने कहा कि प्रभु यीशु ने शीघ्र आने की घोषणा की है. हर काम का प्रतिफल भी उनके पास है. समस्त मानव का सृजनहार, सृष्टिकर्ता परमेश्वर संपूर्ण पवित्र और सिद्ध हैं, […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरगोल्डन लाइफ फेलोशिप मसीही संस्था द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आध्यात्मिक प्रतिफल महोत्सव 2014 समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता आचार्य आमोस सिंह ने कहा कि प्रभु यीशु ने शीघ्र आने की घोषणा की है. हर काम का प्रतिफल भी उनके पास है. समस्त मानव का सृजनहार, सृष्टिकर्ता परमेश्वर संपूर्ण पवित्र और सिद्ध हैं, पर सृष्टि मानव के पाप के कारण अपवित्र हो गयी है. कामों का बदला देने के लिए अवतार को भेजा शुक्रवार से कदमा गणेश पूजा मैदान में शुरू हुए इस समारोह को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के बालाघाट से आये आचार्य अमोस सिंह ने कहा कि मनुष्य के काम में पाप, चोरी और झगड़ा जैसे दुष्कर्म आये हैं. सृष्टिकर्ता परमेश्वर ने मनुष्य को अपने आचरण से प्रभावित कर उसके कामों का बदला देने के लिए एक अवतार को भेजा, जिसका नाम ख्रीस्त यीशु है. यीशु मनुष्य के बुरे कामों को बदलकर ईश्वरीय स्वभाव के संपर्क में ले जाने की शिक्षा देकर ईश्वरीय शक्ति भी प्रदान करते हैं. समारोह की शुरुआत धार्मिक गीतों से हुई. समारोह में पास्टर साउल कंडुलना, सलील तिर्की, सामद लकड़ा, बबलू, डॉ मनोज कुमार समेत अन्य ने काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया. समारेह में बीमारियों एवं परेशानियों से ग्रसित लोगों के लिए विशेष प्रार्थना की गयी.
