सेल : एकाउंट में गयी राशि, आंदोलन समाप्त

संवाददाता, किरीबुरूमतदाता टे्रनिंग के पैसे को लेकर किरीबुरू खदान के मजदूरों का आंदोलन महाप्रबंधक के इमा राजू से वार्ता के बाद समाप्त हुआ. प्रबंधन ने मजदूरों से कहा कि टे्रनिंग के लंबित तीन हजार रुपये सभी मजदूरों के एकाउंट में भेज दिया गया है. साथ ही चुनाव ड्यूटी से जुड़ा पैसा आज सभी मजदूरों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 7:02 PM

संवाददाता, किरीबुरूमतदाता टे्रनिंग के पैसे को लेकर किरीबुरू खदान के मजदूरों का आंदोलन महाप्रबंधक के इमा राजू से वार्ता के बाद समाप्त हुआ. प्रबंधन ने मजदूरों से कहा कि टे्रनिंग के लंबित तीन हजार रुपये सभी मजदूरों के एकाउंट में भेज दिया गया है. साथ ही चुनाव ड्यूटी से जुड़ा पैसा आज सभी मजदूरों को भेज दिया जायेगा. जिसमें टीए बिल का पैसा नहीं कटेगा. जहां तक उप महाप्रबंधक (प्रशासनिक व कार्मिक) डॉ एम विश्वास के स्थानांतरण की बात है तो हम ऊपर के अधिकारी के पास रखेंगे एवं 5-6 दिसंबर को इसकी जानकारी देंगे. मजदूरों ने भी प्रबंधन को भरोसा दिलाया कि आंदोलन से जो उत्पादन प्रभावित हुआ है, उसकी भरपाई दो दिनों में कठिन मेहनत कर देंगे. ज्ञात हो कि मतदाता टे्रनिंग के पैसे नहीं मिलने से नाराज मजदूरों ने 27 नवंबर को उत्पादन प्रभावित कर आंदोलन पर चले गये थे. देर रात प्रबंधन से वार्ता के बाद काम पर लौटे.