आज शिफ्ट होगा को- ऑपरेटिव में वाहन कोषांग, 26 से जमा होंगे वाहन

संवाददाता, जमशेदपुर वाहन कोषांग मंगलवार को को- ऑपरेटिव कॉलेज में शिफ्ट होगा. को- ऑपरेटिव कॉलेज प्रांगण में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव कार्य को संपन्न कराने के लिए 800 से ज्यादा वाहनों को नोटिस जारी कर 26 नवंबर को ( बुधवार) वाहन कोषांग वाहन जमा करने का निर्देश दिया गया है. कोषांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 7:03 PM

संवाददाता, जमशेदपुर वाहन कोषांग मंगलवार को को- ऑपरेटिव कॉलेज में शिफ्ट होगा. को- ऑपरेटिव कॉलेज प्रांगण में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव कार्य को संपन्न कराने के लिए 800 से ज्यादा वाहनों को नोटिस जारी कर 26 नवंबर को ( बुधवार) वाहन कोषांग वाहन जमा करने का निर्देश दिया गया है. कोषांग में जमा होने वाले वाहनों को कॉलेज के मुख्य द्वार पर ही प्रवेश का रसीद दिया जायेगा. इसके उपरांत वाहन चालक कोषांग के खिड़की से लॉग बुक वाहन का खोलवायेंगे. लॉग बुक खुलते ही चालकों को वाहन का किराया एडवांस के तौर पर दूसरे काउंटर से दिया जायेगा.