जमशेदपुर रविदास समाज की बैठक

जमशेदपुर: गोलमुरी संत रविदास आश्रम मेंजमशेदपुर रविदास समाज की वनभोज, रविदास मिलन एवं समाज का चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया. विस चुनाव को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया गया. लोगों को बुद्धि विवेक से मतदान करने का सलाह दिया गया. बैठक में संत लाल रवि, रामदेव दास, विजय कुमार, लल्लू प्रसाद, शीला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 2:01 AM

जमशेदपुर: गोलमुरी संत रविदास आश्रम मेंजमशेदपुर रविदास समाज की वनभोज, रविदास मिलन एवं समाज का चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया. विस चुनाव को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया गया. लोगों को बुद्धि विवेक से मतदान करने का सलाह दिया गया. बैठक में संत लाल रवि, रामदेव दास, विजय कुमार, लल्लू प्रसाद, शीला चंद्र प्रसाद, मनोज दास, अरुण रविदास, गणेश दास, जागेश्वर दास, ब्रहमदेव दास, रामजतन दास, परमेश्वर कुमार, सत्यनारायण दास, उमेश दास, राजन प्रसाद, बलराम कुमार, जितेंद्र राम, चमक लाल, सिंघेश्वर दास, महेश दास, उदय दास व अन्य उपस्थित थे.