सुनहरी यादें छोड़ गया बुक फेयर
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरपिछले 10 दिनों तक शहर के पुस्तक प्रेमियों और जागरूक पाठकों को आकर्षित करने वाले बुक फेयर 2014 का रविवार को काफी धूमधाम से समापन हुआ. मौके पर बतौर चीफ गेस्ट टैगोर सोसाइटी के प्रेसिडेंट डॉ एचएस पॉल मौजूद रहे. गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर टैगोर सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी आशीष चौधरी और […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरपिछले 10 दिनों तक शहर के पुस्तक प्रेमियों और जागरूक पाठकों को आकर्षित करने वाले बुक फेयर 2014 का रविवार को काफी धूमधाम से समापन हुआ. मौके पर बतौर चीफ गेस्ट टैगोर सोसाइटी के प्रेसिडेंट डॉ एचएस पॉल मौजूद रहे. गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर टैगोर सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी आशीष चौधरी और बुक फेयर कमिटी के चेयरमैन अभय शंकर सरकार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. समापन समारोह की शुरुआत टैगोर एकेडमी की शिक्षिकाओं द्वारा गाये स्वागत गान के साथ हुई. इसके बाद शिक्षिका संगीता हिरानी ने वेलकम एड्रेस दिया. इसके बाद सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी ने बुक फेयर 2014 का लेखा-जोखा रखा और इसकी सराहना की. मुख्य अतिथि ने पुस्तक की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने स्टूडेंट्स को बुक्स की आवश्यकता के बारे में समझाया. इस दौरान बुक फेयर में हिस्सा लेने वाले प्रकाशकों ने भी अपने विचार रखे. अंत में बुक फेयर कमिटी के चेयरमैन अभय शंकर सरकार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. अंत में आशीष चौधरी की घोषणा के बाद घंटा बजने के साथ ही बुक फेयर का समापन हो गया. कार्यक्रम के अंत में बुक फेयर प्रांगण में आतिशबाजी की गयी और आसमान में गुब्बारे उड़ाये गये. बुक फेयर एक नजर में :पुस्तक प्रेमियों की संख्या – करीब 56000कारोबार – 90 से 95 लाख रुपये
