मेरा पहला वोट – लख्खी कुमारी

नाम- लख्खी कुमारी, काशीडीहजो शहर का विकास करेगा मेरा वोट उसी को मैं जब छोटी थी तो परिजनों को राजनीति पर और वोट को लेकर चर्चा करते देखती थी. अब मैं वयस्क हो गयी हूं. इस चुनाव में वोट करूंगी. इसको लेकर मैं काफी खुश हूं. मैं चाहती हूं कि इस बार अच्छा नेता जीते. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 23, 2014 6:02 PM

नाम- लख्खी कुमारी, काशीडीहजो शहर का विकास करेगा मेरा वोट उसी को मैं जब छोटी थी तो परिजनों को राजनीति पर और वोट को लेकर चर्चा करते देखती थी. अब मैं वयस्क हो गयी हूं. इस चुनाव में वोट करूंगी. इसको लेकर मैं काफी खुश हूं. मैं चाहती हूं कि इस बार अच्छा नेता जीते. इसके लिए मैं सोच समझ कर वोट करूंगी. मैं उसी नेता को वोट दूंगी जो हमारे इलाके का विकास करे. जोे अच्छी सड़कें बनवाये, शहर में अच्छी विधि व्यवस्था कायम करे, स्टूडेंट्स के लिए अच्छे कॉलेज बनवाये. मैं एक स्टूडेंट हूं इसलिए मैं अपनी जरूरतों को ध्यान में रखकर वोट करूंगी. देखा जाये सड़क, यातायात, सुरक्षा आदि के मामले में हमारा शहर काफी पिछड़ा हुआ है. इसलिए जरूरत है कि यहां हर फिल्ड में विकास हो. इस विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसा नेता चुनकर आना चाहिए जो यहां की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए काम करे. अगर कोई भी नेता इन बातों पर ध्यान देगा और अच्छी तरह से काम करेगा तो निश्चित रूप से शहर का विकास होगा.

Next Article

Exit mobile version