11 ने दिया खर्च का ब्योरा, नहीं देने वालों को नोटिस
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएकाउंटिंग द्वारा दिये गये एक दिन के अतिरिक्त समय में 11 प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा (कुल 50) जमा किया. प्रथम चरण का खर्च का ब्योरा नहीं देने पर 25 प्रत्याशियों को संबंधित विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी ने नोटिस जारी किया है. प्रथम चरण का खर्च जमा करने वाले जिन प्रत्याशियों की […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएकाउंटिंग द्वारा दिये गये एक दिन के अतिरिक्त समय में 11 प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा (कुल 50) जमा किया. प्रथम चरण का खर्च का ब्योरा नहीं देने पर 25 प्रत्याशियों को संबंधित विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी ने नोटिस जारी किया है. प्रथम चरण का खर्च जमा करने वाले जिन प्रत्याशियों की रिपोर्ट में कुछ कमी आ गयी थी उन्हें भी नोटिस जारी किया गया था, जिसमें से कई शनिवार को उपस्थित नहीं हुए. रविवार से द्वितीय चरण के खर्च की जांच शुरू की जायेगी.विधान सभा- प्रत्याशी- खर्च राशिबहरागोड़ा- कुणाल षाड़ंगी(झामुमो)- 50, 798बहरागोड़ा- सपन कुमार महतो( सीपीएम)- 25,168 रु 32 पैसेबहरागोड़ा- देवीशंकर दत्ता( कांग्रेस)- 20, 340 रुपये———————-घाटशिला- गीता मुर्मू(झाविमो)- 28, 981 घाटशिला- बाबू लाल मुर्मू(निर्दलीय)- 9, 400घाटशिला-जयदेव सिंह(एसयूसीआइ सी)-8,491 रु 49 पैसे———————-पोटका- 0-0———————–जुगसलाई-शंकर मुखी(अखिल भारतीय झारखंड पार्टी)- 6, 875 रुपये——————–जमशेदपुर पूर्वी- अल्पना बोस( राष्ट्रीय जनाधिकार सुरक्षा पार्टी)- 14, 995जमशेदपुर पूर्वी-प्रशांत कुमार(जय भारत समानता पार्टी)- 14, 766 रुपयेजमशेदपुर पूर्वी-राजेश कुमार झा( निर्दलीय)- 13, 440 रुपयेजमशेदपुर पूर्वी- रंजीत दास(अखिल भारत हिंदू महासभा)- 11, 200—————————जमशेदपुर पश्चिम- 0-0
