ड्रीम्ज-2014 में डांस व गीत-संगीत की धूम (रिषी 4 से 8 तक

चर्च स्कूल इंटरएक्ट क्लब ऑफ बेल्डीह चर्च ने आयोजित किया कार्यकरमसंवाददाता, जमशेदपुर इंटरएक्ट क्लब ऑफ बेल्डीह चर्च स्कूल द्वारा आयोजित ड्रीम्ज-2014 में शनिवार को बच्चों ने अलग-अलग प्रस्तुतियों के जरिये कार्यक्रम को काफी रोमांचक बना दिया. इस मंच से कई स्कूलों के बच्चों ने कार्यक्रम पेश किये. इसमें प्रदर्शन के आधार पर केपीएस मानगो को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 10:02 PM

चर्च स्कूल इंटरएक्ट क्लब ऑफ बेल्डीह चर्च ने आयोजित किया कार्यकरमसंवाददाता, जमशेदपुर इंटरएक्ट क्लब ऑफ बेल्डीह चर्च स्कूल द्वारा आयोजित ड्रीम्ज-2014 में शनिवार को बच्चों ने अलग-अलग प्रस्तुतियों के जरिये कार्यक्रम को काफी रोमांचक बना दिया. इस मंच से कई स्कूलों के बच्चों ने कार्यक्रम पेश किये. इसमें प्रदर्शन के आधार पर केपीएस मानगो को ओवर ऑल चैंपियन और तोरापोर एग्रिको को रनर अप घोषित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटेरियन रंजीत राम उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ ‘इंटरटेंटमेंट के लिए कुछ भी करेगा’ में भाग ले चुके कीवीज डांस ग्रुप की प्रस्तुति से हुआ. वहीं शहर के रॉक बैंड अज्ञात बैंड ने मिक्सिंग गीत पेश किये. कार्यक्रम का संचालन इंटरएक्ट क्लब की अध्यक्ष जेसिका ने किया. इसमें मॉडरेटर रश्मि, सचिव शुभम एवं उपाध्यक्ष अनाम ने सक्रिय सहयोग दिया. प्रतिभागियों ने दिये ऑन व ऑफ स्टेज परफॉरमेंस मंच पर सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, तारापोर एग्रिको, केपीएस मानगो, नरभेराम स्कूल, डीबीएमएस कदमा, एसएसजी इंग्लिश स्कूल एवं एआइडब्ल्यूसी स्कूल के बच्चों द्वारा ऑन द स्टेज में रॉक बैंड, ग्रुप डांस, किचन ऑरकेस्ट्रा, रैंप वाक एवं ऑफ द स्टेज में सैंड आर्ट, फोटोग्राफी, स्टोरी राइटिंग आदि में हिस्सा लिया. सैंड आर्ट में सेव अर्थ का विषय दिया गया. ग्रुप डांस में तारापोर प्रथम स्थान पर रहा एवं केपीएस मानगो ने द्वितीय स्थान हासिल किया.