करियर टिप्स – मोबाइल रिपेयरिंग

कभी भी कर सकते हैं मोबाइल रिपेयरिंग कोर्सआजकल बच्चे ट्रेडिशनल कोर्स की बजाय वोकेशनल और टेक्निकल कोर्स में ज्यादा रुचि ले रहे हैं. ऐसे कोर्सेज का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इनमें आपको पैसे और टाइम दोनों कम इन्वेस्ट करना होता है, जबकि कमाई अच्छी होती है. इन दिनों मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स फेमस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 6, 2014 11:03 PM

कभी भी कर सकते हैं मोबाइल रिपेयरिंग कोर्सआजकल बच्चे ट्रेडिशनल कोर्स की बजाय वोकेशनल और टेक्निकल कोर्स में ज्यादा रुचि ले रहे हैं. ऐसे कोर्सेज का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इनमें आपको पैसे और टाइम दोनों कम इन्वेस्ट करना होता है, जबकि कमाई अच्छी होती है. इन दिनों मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स फेमस हो रहा है. कई बच्चे इस कोर्स में इंटरेस्ट ले रहे हैं. यह न तो कोई डिग्री कोर्स होता है और न ही डिप्लोमा. इसके लिए आपको महज चार से छह महीने देने होते हैं. इसे करने के लिए 7000 से 12000 रुपये फीस लगते हैं. अगर आप एक अच्छा मोबाइल रिपेयरिंग मैन बन जाते हैं तो हर महीने कम-से-कम 15,000 से 20,000 रुपये कमा सकते हैं. और जहां तक बात है स्कोप की तो सभी जानते हैं कि मोबाइल का मार्केट इन दिनों बूम पर है तो जाहिर सी बात है कि रिपेयरिंग का काम भी हमेशा बूम पर ही रहेगा. ऐसे में इस कोर्स को करने के बाद अपने फ्यूचर को नया सेप दे सकते हैं.- नाम : दीपल कुमार- पद : मोबाइल टेक्नीशियन एंड मोबाइल हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर टीचर, मोबाकॉम इंटरनेशनल, कालीमाटी रोड, साकची

Next Article

Exit mobile version