आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो : आइएमए (फोटो हैरी : 4)
-एमजीएम कॉलेज में छात्रों के साथ मारपीट मामले में आइएमए प्रतिनिधिमंडल ने की डीसी से मुलाकातसंवाददाता, जमशेदपुर डिमना चौक के पास गुरुवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ हुई मारपीट के मामले में शुक्रवार को आइएमए का एक प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिला. वहां की स्थिति से अवगत कराते हुए प्रतिनिधिमंडल ने आरोपियों […]
-एमजीएम कॉलेज में छात्रों के साथ मारपीट मामले में आइएमए प्रतिनिधिमंडल ने की डीसी से मुलाकातसंवाददाता, जमशेदपुर डिमना चौक के पास गुरुवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ हुई मारपीट के मामले में शुक्रवार को आइएमए का एक प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिला. वहां की स्थिति से अवगत कराते हुए प्रतिनिधिमंडल ने आरोपियों को गिरफ्तार करने, कॉलेज परिसर में बाहरी लोगों के घुसने पर रोक लगाने, कॉलेज का बाउंड्री वाल कराने की मांग की. प्रतिनिधि मंडल ने कॉलेज कैंपस में स्थित एमजीएम थाना को भी वहां से हटाने की मांग की. आइएमए के सचिव डॉक्टर मृत्युंजय सिंह ने बताया कि अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आइएमए के सदस्य आंदोलन करेंगे. प्रतिनिधि मंडल में आइएमए अध्यक्ष डॉ आरपी ठाकुर, सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह, उपाध्यक्ष डॉ एबीके बाखला, डॉ सौरभ चौधरी, डॉ अरुण कुमार सहित कई जूनियर डॉक्टर शामिल थे. घायलों से की मुलाकात आइएमए प्रतिनिधि मंडल ने एमजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे मेडिकल कॉलेज के छात्रों से भी मुलाकात की. प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि दोनों घायलों को काफी चोट लगी है. कॉलेज के पास होती है अड्डाबाजीकॉलेज के गेट के पास स्थित दुकानों में अक्सर बाहरी लोग अड्डा बाजी करते हैं. पिछले दिनों निरीक्षण करने आये स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह ने भी कॉलेज के आस पास की दुकानों को हटाने का निर्देश प्राचार्य को दिया था.
