छठवत्रियों ने किया खरना पूजन, पहला अर्घ्य आज

फोटो फाईल संख्या 28सोनुवा4 में हैसोनुवा में दो घाटों पर होगी छठ पूजाप्रतिनिधि सोनुवा: सोनुवा में संजय नदी के दो घाटों पर छठ पूजा की जायेगी. यहां तैयारी पूरी कर ली गयी है. बाजारों में भी फल व पूजन सामग्री की खरीदारी हुई. नहाय-खाय के बाद मंगलवार की शाम छठव्रतियों ने खरना पूजा की़ इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:03 PM

फोटो फाईल संख्या 28सोनुवा4 में हैसोनुवा में दो घाटों पर होगी छठ पूजाप्रतिनिधि सोनुवा: सोनुवा में संजय नदी के दो घाटों पर छठ पूजा की जायेगी. यहां तैयारी पूरी कर ली गयी है. बाजारों में भी फल व पूजन सामग्री की खरीदारी हुई. नहाय-खाय के बाद मंगलवार की शाम छठव्रतियों ने खरना पूजा की़ इसमें खीर-पूड़ी प्रसाद का भोग लगाया गया़ सोनुवा के अलावा आसनतलिया व तैरा गांव में छठ पर्व मनाया जा रहा है़ छठ घाट पर भी आचार संहिता होगी लागू : चुनाव आयोग के निर्देश पर छठ घाट पर भी प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी़ किसी भी राजनीतिक पार्टी के बैनर तले प्रसाद, दूध आदि का वितरण आचार संहिता के दायरे में आयेगी़ बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि छठ पूजा के आयोजन में भी किसी प्रकार का लाभ देना का उल्लंघन माना जायेगा़