बुद्धा एकेडमी प्रबंधन एवं आनंद बिहार सोसाइटी ने की सफाई (फोटो बुद्धा के नाम से है)

संवाददाता, जमशेदपुर मानगो स्थित प्र ाद नगर में रविवार को बुद्धा एकेडमी प्रबंधन एवं आनंद बिहार सोसाइटी ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया. इस अभियान में शामिल लोगों ने सड़कों पर झाड़ू लगाने के साथ नालियों की भी सफाई की. इस अभियान को सफल बनाने में जे खंडायत, जी सी महंती, सुमन भगत, कृष्णा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

संवाददाता, जमशेदपुर मानगो स्थित प्र ाद नगर में रविवार को बुद्धा एकेडमी प्रबंधन एवं आनंद बिहार सोसाइटी ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया. इस अभियान में शामिल लोगों ने सड़कों पर झाड़ू लगाने के साथ नालियों की भी सफाई की. इस अभियान को सफल बनाने में जे खंडायत, जी सी महंती, सुमन भगत, कृष्णा बेहरा, धर्मेंद्र , विजय, रिया, ललिता प्रधान आदि शामिल थे.