शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्णय

फोटो21 नोवा 2 – बैठक में उपस्थित गणमान्य लोग.प्रतिनिधि, नोवामुंडीदीपावली व छठ का त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी भाइ चारे के साथ मनाने के लिए समाजसेवी साधु सिंह की अध्यक्षता में नोवामुंडी बाजार में बैठक हुई. जिसमें पटाखे-फूलझडि़यां छोड़ने में एहतियात बरतने व दिवाली के मौके पर शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्णय लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:04 PM

फोटो21 नोवा 2 – बैठक में उपस्थित गणमान्य लोग.प्रतिनिधि, नोवामुंडीदीपावली व छठ का त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी भाइ चारे के साथ मनाने के लिए समाजसेवी साधु सिंह की अध्यक्षता में नोवामुंडी बाजार में बैठक हुई. जिसमें पटाखे-फूलझडि़यां छोड़ने में एहतियात बरतने व दिवाली के मौके पर शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्णय लिया गया. संदेह होने पर पुलिस को सूचना देना है. छठ व्रत को लेकर ओडि़या तालाब स्थित छठ घाट की साफ-सफाई करने, आने-जाने वाले व्रतियों के मार्ग में विद्युत सज्जा समेत स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से पप्पू गुप्ता, विजय गुप्ता, सुनील प्रसाद, अजय प्रसाद, मनदेव समेत अन्य उपस्थित थे.