धनतेरस को लेकर दुकानें सज-धज कर तैयार

फोटो20 केबीआर 2 – बैंक मोड़ में सज-धज कर तैयार दुकानें.संवाददाता, किरीबुरूशहर में धनतेरस को लेकर बरतन आदि की दुकानें सज-धज कर तैयार हैं. हालांकि अभी तक खरीदारी काफी धीमी दिख रही है. लेकिन दुकानदारों को भरोसा है कि धनतेरस के दिन बाजार ठीक रहेगा....

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 12:28 PM

फोटो20 केबीआर 2 – बैंक मोड़ में सज-धज कर तैयार दुकानें.संवाददाता, किरीबुरूशहर में धनतेरस को लेकर बरतन आदि की दुकानें सज-धज कर तैयार हैं. हालांकि अभी तक खरीदारी काफी धीमी दिख रही है. लेकिन दुकानदारों को भरोसा है कि धनतेरस के दिन बाजार ठीक रहेगा.