बिष्टुपुर में छापेमारी

जमशेदपुर. अवैध शराब बिक्री की सूचना पर बिष्टुपुर पुलिस ने सोमवार की रात धातकीडीह में छापेमारी की. पुलिस को छापामारी में कुछ हाथ नहीं लगा. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने छापामारी के लिए सीसीआर से अतिरिक्त फोर्स बुलाया था. चारों तरफ से घेराबंदी कर आधे घंटे तक छापामारी की गयी. ————-हिदायत की गिरफ्तारी की अफवाहजमशेदपुर. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 12:28 PM

जमशेदपुर. अवैध शराब बिक्री की सूचना पर बिष्टुपुर पुलिस ने सोमवार की रात धातकीडीह में छापेमारी की. पुलिस को छापामारी में कुछ हाथ नहीं लगा. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने छापामारी के लिए सीसीआर से अतिरिक्त फोर्स बुलाया था. चारों तरफ से घेराबंदी कर आधे घंटे तक छापामारी की गयी. ————-हिदायत की गिरफ्तारी की अफवाहजमशेदपुर. रांची एसटीएफ टीम की ओर से हिदायत खान की गिरफ्तारी की सूचना दोपहर से देर रात तक पूरे शहर चलती रही. अखबार के दफ्तर में फोन कर कई लोगों ने मामले की सत्यता की जांच की. मालूम हो कि एक माह पूर्व धातकीडीह के हिदायत खान को पुलिस ने 25 लाख की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया था.