मरीज का सही इलाज किया गया है : सेवा सदन

जमशेदपुर : जुगसलाई राजस्थान सेवा सदन अस्पताल की एक बैठक अस्पताल परिसर में उपाध्यक्ष महेश गोयल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि पिछले दिनों मरीज सत्यनारायण यादव की मौत के मामले की जांच की गयी, जिसमें पाया गया है कि वह गंभीर रोग से ग्रसित था. इसी वर्ष फरवरी में उसे यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 12:28 PM

जमशेदपुर : जुगसलाई राजस्थान सेवा सदन अस्पताल की एक बैठक अस्पताल परिसर में उपाध्यक्ष महेश गोयल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि पिछले दिनों मरीज सत्यनारायण यादव की मौत के मामले की जांच की गयी, जिसमें पाया गया है कि वह गंभीर रोग से ग्रसित था. इसी वर्ष फरवरी में उसे यहां भरती कराया गया था. सात माह बाद गंभीर स्थिति में फिर यहां भरती कराया गया था. चिकित्सकों ने मरीज का उचित इलाज किया. प्रबंधन की तरफ से कोई कमी नहीं की गयी. तोड़फोड़ की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विजय रिंगसिया ने दी.