Jamshedpur News : जिले के 12 अंचलों में 15 आवेदनों की हुई सुनवाई, 9 का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन

Jamshedpur News : अंचल सह थाना दिवस के अवसर पर गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी 12 अंचलों में शिविर लगाकर भूमि-विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई की गयी.

By RAJESH SINGH | December 12, 2025 1:09 AM

अंचल सह थाना दिवस : लंबित छह जमीन विवाद मामलों की जांच तेज

Jamshedpur News :

अंचल सह थाना दिवस के अवसर पर गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी 12 अंचलों में शिविर लगाकर भूमि-विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई की गयी. शिविरों में जमीन विवाद, सीमांकन, अतिक्रमण तथा अन्य भूमि-संबंधी शिकायतों से जुड़े कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए. अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांचोपरांत 9 मामलों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया. शेष छह आवेदनों पर प्रक्रियाधीन जांच जारी है. इन मामलों में तथ्यात्मक जांच, स्थल निरीक्षण, अभिलेख सत्यापन और पक्षकारों की सुनवाई की विस्तृत प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी. जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया कि सभी लंबित मामलों का निपटारा निर्धारित समय में किया जायेगा. उधर, उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि भूमि विवादों के समाधान में विलंब न हो, इसके लिए सभी अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी हर गुरुवार संयुक्त रूप से अंचल सह थाना दिवस शिविर लगायें. उन्होंने जमीन से जुड़े तथ्यों की त्वरित जांच, रिकॉर्ड अपडेट करने तथा निष्पादन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया. प्रशासन का कहना है कि अंचल सह थाना दिवस का उद्देश्य जमीनी विवादों का समाधान स्थानीय स्तर पर ही कर लोगों को राहत प्रदान करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है