Jamshedpur News : मानगो के 14 छठ घाट 80% तैयार, युद्धस्तर पर हो रही सफाई

Jamshedpur News : महापर्व छठ को लेकर मानगो नगर निगम क्षेत्र के 14 प्रमुख घाटों पर तैयारी अंतिम चरण में है. छठ घाटों की साफ-सफाई का काम लगभग 80% पूरा हो चुका है.

By RAJESH SINGH | October 24, 2025 12:34 AM

डीएमसी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, दिये निर्देश, सभी घाटों पर गोताखोर रहेंगे तैनात

डेंजर जोन चिह्नित करने का काम तेज

Jamshedpur News :

महापर्व छठ को लेकर मानगो नगर निगम क्षेत्र के 14 प्रमुख घाटों पर तैयारी अंतिम चरण में है. छठ घाटों की साफ-सफाई का काम लगभग 80% पूरा हो चुका है. व्रतियों की सुविधा को देखते हुए, सफाई के उपरांत घाट तक जाने वाले सभी रास्तों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया जा रहा है, ताकि स्वच्छता बनी रहे. मानगो नगर निगम क्षेत्र के सभी 14 घाटों की सफाई की जिम्मेदारी निगम के जिम्मे है. नगर निगम की ओर से सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सभी घाटों पर गोताखोरों की तैनाती और चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जा रही है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए, सभी छठ घाटों के डेंजर जोन को चिह्नित कर लाल कपड़े और बैलून लगाये जायेंगे. हर साल की तरह, इस बार भी विभिन्न सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों की ओर से घाटों पर व्रतियों की सेवा के लिए सहायता शिविर लगाये जायेंगे. जिससे आस्था और व्यवस्था का बेहतरीन तालमेल देखने को मिलेगा. मानगो नगर निगम के 14 छठ घाट1. वर्कर्स कॉलेज छठ घाट 2. चाणक्यपुरी छठ घाट 3. इंटक वेल छठ घाट 4. बैकुंठ नगर छठ घाट 5. वास्तु विहार छठ घाट 6. लालजी छठ घाट गौड़ बस्ती 7. साईं सूरज आश्रम छठ घाट 8. गौड़ बस्ती छठ घाट 9. शांतिनगर छठ घाट 10. लक्ष्मण नगर छठ घाट 11. श्यामनगर छठ घाट 12. रामनगर छठ घाट, 13. गोकुल

नगर छठ घाट 12 अकाली छठ घाट

1. वर्कर्स कॉलेज छठ घाटवर्कर्स काॅलेज छठ घाट की साफ-सफाई का कार्य 90 प्रतिशत से ज्यादा हो चुका है. लाइटिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. चेजिंग रूम की भी यहां व्यवस्था रहेगी. घाट तक जाने का रास्ता सीढ़ीनुमा है. नदी तट पर पानी ज्यादा है. इसलिए बैलून लगाकर डेंजर जोन चिह्नित किये जायेंगे. गोताखोर की तैनाती रहेगी. कई संगठनों की ओर से छठ व्रतियों के लिए सेवा शिविर लगाये जाते हैं.

2. चाणक्यपुरी छठ घाटचाणक्यपुरी छठ घाट पर सफाई कार्य अंतिम चरण में है. तट तक आने का रास्ता सीढ़ीनुमा है. नगर निगम की ओर से यहां सीढ़ी किनारे बांस लगाये जायेंगे. साथ ही दो चेजिंग रूम बनाये जायेंगे. नदी में भले ही पानी कम है, लेकिन तट गहरा है. जिसको देखते हुए डेंजर जोन चिह्नित कर गोताखोर की तैनाती की जायेगी. उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने सिटी मैनेजर प्रदीप कुमार, निशांत कुमार के साथ निरीक्षण किया और सभी तैयारी सुदृढ़ करने के निर्देश दिये.

3. इंटक वेल छठ घाटइंटक वेल छठ घाट मानगो नगर निगम का मॉडल छठ घाट होगा. यहां व्रतियों की सुविधा के लिए चेजिंग रूम, मेडिकल टीम, पेयजल, गोताखोर की तैनाती रहेगी. यहां पहले से सामुदायिक शौचालय बने हैं. घाट तक आने वाले मार्ग को मिट्टी से समतल किया जा रहा है. लाइट लगाये जा रहे हैं. नदी तट पर यहां भी पानी गहरा है. जिसको देखते डेंजर जोन चिह्नित कर बैलून लगाये जायेंगे. उप नगर आयुक्त ने सुबह में यहां भी निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.

4. श्यामनगर छठ घाटश्यामनगर छठ घाट जाने का मार्ग ढलान है. गुरुवार को डीएमसी ने निरीक्षण कर रास्ते को ठीक करने का निर्देश दिया. साफ-सफाई का कार्य लगभग पूरा हो गया है. यहां भी चेजिंग रूम और लाइट की समुचित व्यवस्था रहेगी. नदी तट पर पानी ज्यादा है. बैलून लगाकर डेंजर जोन चिह्नित किये जायेंगे. गोताखोर की तैनाती रहेगी.

5. गौड़ बस्ती छठ घाटगौड़ बस्ती छठ घाट की साफ-सफाई का काम लगभग पूरा हो गया है. घाट तक उतरने का रास्ता सीढ़ीनुमा है. पानी ज्यादा है. बैलून लगाकर डेंजर जोन चिह्नित किये जायेंगे. गोताखोर की तैनाती रहेगी. रास्ते में लाइटिंग का कार्य कल से शुरू किया जायेगा. व्रतियों की सुविधा के लिए सेवा शिविर लगाये जाते हैं.

6. साईं सूर्य आश्रम छठ घाटनदी तट तक जाने का रास्ता सीढ़ीनुमा है. साफ-सफाई का कार्य लगभग पूरा हो गया है. यहां भी गोताखोर की तैनाती रहेगी और डेंजर जोन को बैलून लगा चिह्नित किया जायेगा. नदी का जलस्तर कम है, लेकिन किनारे गड्ढा है. व्रतियों को यहां विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी.

7. लालजी खटाल छठ घाटछठ व्रतियों के लिए घाट लंबा है, लेकिन किनारे गड्ढा ज्यादा है. मजदूरों को लगा सफाई का कार्य कराया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है. कल से यहां लाइटिंग का कार्य शुरू किया जायेगा.

8. शांतिनगर छठ घाटनदी किनारे पानी कम है. साफ-सफाई का कार्य जारी है. तट के बीच-बीच में पानी एकदम नहीं है. बावजूद यहां गोताखोर की तैनाती की जा रही है. साथ ही नगर निगम की ओर से लाइटिंग भी करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है