Jamshedpur News : डीजीजीआइ की रडार पर जमशेदपुर, आदित्यपुर व गम्हरिया के 14-15 ट्रांसपोर्टर व लोहा कारोबारी

Jamshedpur News : चास से गिरफ्तार लोहा व्यापारी प्रतीक कलबलिया के ठिकानों से बरामद दस्तावेजों के आधार पर डीजीजीआइ (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस) जमशेदपुर की टीम ने जांच तेज कर दी है.

By RAJESH SINGH | October 23, 2025 12:43 AM

चास के लोहा व्यापारी प्रतीक कलबलिया के ठिकानों से बरामद दस्तावेजों के आधार पर जांच का दायरा बढ़ा

Jamshedpur News :

चास से गिरफ्तार लोहा व्यापारी प्रतीक कलबलिया के ठिकानों से बरामद दस्तावेजों के आधार पर डीजीजीआइ (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस) जमशेदपुर की टीम ने जांच तेज कर दी है. अब डीजीजीआइ की रडार पर जमशेदपुर और आदित्यपुर के 14-15 ट्रांसपोर्टर और लोहा कारोबार से जुड़े व्यापारी हैं. प्रतीक कलबलिया के 250 करोड़ से अधिक फर्जी जीएसटी बिल के कारोबार में शहर के प्रमुख ट्रांसपोर्टर और लोहा व्यापारियों के बिल भी मिले हैं. जब्त कागजात का अध्ययन कर विभागीय पदाधिकारियों ने जांच अभियान को तेज कर दिया है. जमशेदपुर डीजीजीआइ की टीम ने चास स्थित प्रतीक कलबलिया के सात ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर 50 लाख रुपये से अधिक नगद राशि के अलावा कई दस्तावेज, खाता-बही के समेत कई मोबाइल, पेन ड्राइव, फर्जी चालान बुक समेत कंप्यूटर व लैपटॉप भी जब्त किये थे. जांच के दौरान प्रोपर्टी संबंधी काफी कागजात मिले थे, जिनकी जांच शुरू कर दी गयी है. डीजीजीआइ के अपर निदेशक सार्थक सक्सेना ने कहा कि फर्जी तरीके से प्राप्त आय को हवाला के साथ-साथ फर्जी नाम से खोले गये बैंक खातों में जमा किये जाने के एंगल को भी अब विभाग ने खंगालना शुरू कर दिया है. पैसों के लेन-देन में हवाला की प्रक्रिया अपनाये जाने के भी कुछ अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. डीजीजीआइ की टीम द्वारा 23 जुलाई को 200 करोड़ की फर्जी इनवॉयस (चालान) काटने के मामले में धनबाद के हीरापुर से गिरफ्तार अवनीश जायसवाल और मटकुरिया से गिरफ्तार मो फैजल खान की गिरफ्तारी के बाद जब्त किये गये कागजात के आधार पर कुछ लोगों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा गया है. टीम के अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ी तो कलबलिया को रिमांड पर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है