शहर में झारखंड का पहला ड्राइ पोर्ट शुरू

जमशेदपुर : बर्मामाइंस एफसीआइ गोदाम के पास शनिवार को झारखंड का पहला ड्राइ पोर्ट खुला. उद्घाटन के अवसर पर रेलवे के एरिया मैनेजर विकास सहित टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारियों ने टाटा स्टील का पहला रैक हरी झंडी दिखाकर कोलकाता पोर्ट के लिए रवाना किया. केंद्र व राज्य सरकार की पहल पर इस ड्राइ पोर्ट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 23, 2020 8:02 AM

जमशेदपुर : बर्मामाइंस एफसीआइ गोदाम के पास शनिवार को झारखंड का पहला ड्राइ पोर्ट खुला. उद्घाटन के अवसर पर रेलवे के एरिया मैनेजर विकास सहित टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारियों ने टाटा स्टील का पहला रैक हरी झंडी दिखाकर कोलकाता पोर्ट के लिए रवाना किया. केंद्र व राज्य सरकार की पहल पर इस ड्राइ पोर्ट को खोला गया है.

इस पोर्ट का संचालन भारत सरकार का उपक्रम कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कोकर) द्वारा किया जा रहा है. कोकर के पदाधिकारियों ने बताया कि इसके खुलने से टाटा स्टील सहित अन्य छोटी-छोटी कंपनी जो अपना माल बाहर भेजती है, उन लोगों को कोलकाता, हल्दिया या विशाखापट्टनम नहीं जाना होगा. वे यहीं से अपना माल किसी भी पोर्ट के लिए भेज सकते हैं.
नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के प्रावधानों का वन अधिकारियों ने नहीं किया अनुपालन
नियमों के अनुसार पोस्टमार्टम के समय एनटीसीए के किसी प्रतिनिधि को नहीं रखा गया था
बाघिन का शव जलाने में वन विभाग ने दिखायी जल्दीबाजी, मौत के सबूत मिटाने के हैं दोषी

Next Article

Exit mobile version