शहर में जब फुटपाथ पर होगी दुकानदारी, तो कहां चलेंगे लोग

जमशेदपुर : फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा है, तो सड़क पर वाहनों का जाम. ऐसे में पैदल राहगीर कहां से होकर जायें. यह विचार साकची गाेलचक्कर के समीप पहुंचने पर लोगों के मन में सहज रूप से उठता है. यह स्थिति तब है, जब गोलचक्कर के पास कई सीसीटीवी कैमरे लगे है तथा ट्रैफिक पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2020 2:17 AM

जमशेदपुर : फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा है, तो सड़क पर वाहनों का जाम. ऐसे में पैदल राहगीर कहां से होकर जायें. यह विचार साकची गाेलचक्कर के समीप पहुंचने पर लोगों के मन में सहज रूप से उठता है. यह स्थिति तब है, जब गोलचक्कर के पास कई सीसीटीवी कैमरे लगे है तथा ट्रैफिक पुलिस के जवानों की सुबह से लेकर रात तक यहां ड्यूटी रहती है.

हालांकि दिनों में जेएनएसी की ओर से फुटपाथी दुकानदारों को कई बार समझाकर हटाया गया, लेकिन स्थिति फिर से वहीं बन गयी. पुलिस मौन है, तो जनता परेशान. आइ अस्पताल के पास फुटपाथ पर हर दिन सुबह दर्जनों दुकानें सज जाती हैं. यहीं बस व टेंपो से लोग उतरते हैं. ऐसे लोगों को फुटपाथ पर चलने की जगह तक नहीं होती. मजदूर लोग सड़क पर चलते हैं और दुर्घटना के शिकार बनते हैं.
रिक्शा और टेंपो की लगी रहती है कतार : एक ओर फुटपाथपर बाजार तो दूसरी ओर सड़क पर रिक्शा और टेंपो सड़क किनारे लगा देने से जाम की स्थिति बन जाती है. ट्रैफिक पुलिस के जवान टेंपो व रिक्शा चालकों को हटते जरूरी हैंं, लेकिन फिर वह वहीं आकर जम जाते हैं.