86 बस्ती को मालिकाना हक दिलाना प्राथमिकता सरकार के पास रखेंगे मामला, रास्ता भी बतायेंगे

जमशेदपुर : सिदगोड़ा टाउन हॉल में जनप्रतिनिधि द्वारा जनता का आभार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने 86 बस्ती के मालिकाना हक को चुनौती मानते हुए राज्य में सरकार के गठन के बाद प्राथमिकता के आधार पर इस दिशा में पहल करने की बात कही है.... उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2019 8:50 AM

जमशेदपुर : सिदगोड़ा टाउन हॉल में जनप्रतिनिधि द्वारा जनता का आभार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने 86 बस्ती के मालिकाना हक को चुनौती मानते हुए राज्य में सरकार के गठन के बाद प्राथमिकता के आधार पर इस दिशा में पहल करने की बात कही है.

उन्होंने कहा कि इसका समाधान कैसे किया जाये, इसका सुझाव मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री को देंगे. कहा कि जब प्रधानमंत्री-संसद में कानून बना कर दिल्ली के लोगों को मालिकाना हक दे सकते हैं, तो झारखंड मेें भी कानून बनना चाहिये. इसके लिए एक तिथि तय कर मालिकाना हक देने का रास्ता सुगम किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि मालिकाना की समस्या सिर्फ जमशेदपुर ही नहीं बल्कि रांची, बोकारो, धनबाद समेत कई जिलों में है, जहां रहने वाले लोग अपने जीवन की पूरी कमाई लगा चुके हैं. उन्हें बेघर नहीं किया जा सकता है. सरयू राय ने ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया तथा मंच पर बुला कर लोगों तथा विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया.
मंच पर सम्मानित होने तथा साथ में सेल्फी लेने के लिए डेढ़ घंटे तक लाइन लगी रही. कार्यक्रम में राम नारायण शर्मा, अजय सिन्हा, शंभू नाथ सिंह, आजसू के चंद्रगुप्त सिंह, एके श्रीवास्तव, कविता परमार, मंजू सिंह, ब्यूटी तिवारी, रतन महतो, मोहन लाल अग्रवाल, मुकुल मिश्रा, डीडी त्रिपाठी, सतीश गुप्ता, आरके दूबे, अमूल्यो कर्मकार,धनजी पांडेय, मनोज सिंह उज्जैन समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
उद्योग लायक माहौल बने. सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर अौद्योगिक शहर है. मजदूरों के हित के लिए कोई आवाज उठाता है, तो उस पर गाज गिर जाती है. सभी से बात कर उद्योग का माहौल बने, इस दिशा में प्रयास किया जायेगा. केबुल कंपनी के संबंध में कहा कि इसके लिए प्रयास की जरूरत है.
वे जल्द ही पूरे क्षेत्र का भूगोल जानकर सिलसिलेवार समस्या का समाधान करेंगे. कोई भी कदम उठाने के पूर्व क्षेत्र को बेहतर तरीके से जानने की जरूरत है. अब तक क्षेत्र में जो विकास कार्य हुए उसे नकार नहीं सकते, लेकिन आगे क्या करना है इसकी रूपरेखा बनानी होगी. उन्होंने कहा कि बंद पड़े उद्योग के प्रबंधन व यूनियन से वार्ता कर निदान का प्रयास होगा. जो कंपनियां राज्य से बाहर चली गयी हैं, उसे पुन: यहां स्थापित करने की दिशा में कदम उठायेंगे.
जमशेदपुर नगर निगम बने. सरयू राय ने कहा कि जब वे पश्चिम के विधायक थे, तो मानगो को नगर निगम बनवाया था. हालांकि वहां चुनाव नहीं हुए हैं. जमशेदपुर अक्षेस को गैर संवैधानिक बताते हुए कहा कि जमशेदपुर नगर निगम बनना चाहिए. सरकार को जिस क्षेत्र को अौद्योगिक शहर बनाना है, उसे बना कर शेष क्षेत्र को नगर निगम बनाना चाहिए, जिससे यहां के लोगों को तीसरे मत का अधिकार होना चाहिए.
सीडी दे देंगे, पहचान कर लें. विधायक सरयू राय ने कहा कि आज तक उन्होंने न तो पार्टी की आलोचना की है अौर न ही पार्टी के किसी नेता को बुरा-भला कहा है. लेकिन, कार्यकर्ताअों को प्रताड़ित करके निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे चुनाव प्रचार का सीडी दे दे रहे हैं, पहचान लें. उसका निकाल देंगे, तो पार्टी में सिर्फ परिवार के लोग बचेंगे, क्योंकि अधिकांश लोग उनके साथ हैं.
जीत के लिए जनता अौर विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों का किया सम्मान
सरकार के अच्छे काम का समर्थन करेंगे
जमशेदपुर. सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नेक दिल इंसान बताते हुए कहा कि झामुमो को अब अपनी आंखें खोलनी चाहिए. झारखंड में रहने वाले सभी लोग झारखंडी हैं. उन्होंने कहा कि वे एक निर्दलीय विधायक के रूप में संतुष्ट हैं. सरकार को उनका नैतिक समर्थन है. सरकार अच्छा काम करेगी, तो समर्थन करेंगे. लेकिन जनता के हित में नहीं होगा, तो समझायेंगे. नहीं मानेंगे, तो विरोध करेंगे.
लोगों ने मन्नत मानी, पूरा कर रहे हैं, करेंगे
जमशेदपुर. सरयू राय ने कहा कि लोगों ने उनकी जीत के लिए पूरे देश में मन्नत रखी. यह जीत उनकी नहीं है, बल्कि जनता की है. जमशेदपुर पूर्वी के लोगों की पूरे देश-दुनिया में चर्चा हो रही है. लोग बालाजी मंदिर, वैष्णो देवी समेत अन्य तीर्थ स्थलों पर मन्नत पूरा करने के लिए जाने के लिए बुला रहे हैं. वे विंध्याचल, रांची अौर शहर में कई स्थानों पर गये हैं अौर जमशेदपुरवासियों से अनुमति लेकर सभी स्थानों पर जायेंगे.