को-ऑपरेटिव के शिक्षक के खाते से 51 हजार उड़ाये

जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में हिंदी विभाग के शिक्षक और ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ विजय कुमार पीयूष साइबर ठगी के शिकार हो गये हैं. साइबर चोरों ने उनके खाते से 51 हजार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली है. डॉ पीयूष को इसका पता शुक्रवार को एटीएम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2019 7:31 AM

जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में हिंदी विभाग के शिक्षक और ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ विजय कुमार पीयूष साइबर ठगी के शिकार हो गये हैं. साइबर चोरों ने उनके खाते से 51 हजार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली है. डॉ पीयूष को इसका पता शुक्रवार को एटीएम से रुपये निकालने के दौरान हुआ.

उन्होंने खाता में रुपये कम होने पर स्टेटमेंट निकाला. उससे पता चला कि खाते से 51 हजार रुपये की निकासी हुई है. शुक्रवार की सुबह इलाहाबाद बैंक की साकची शाखा से पास बुक अपडेट कराया तो पता चला कि चार दिसंबर से 27 दिसंबर तक खाते से 15 हजार, 5 हजार, 8 हजार रुपये तक की ऑनलाइन खरीदारी की गयी है.
ठगी की शिकायत डॉ पीयूष ने बिष्टुुपुर साइबर थाने में की है. कार्ड से पेट्रोल भराने का मैसेज तो उनके मोबाइल पर आया था लेकिन ऑनलाइन खरीदारी का कोई मैसेज उनके मोबाइल नंबर पर नहीं आया. डॉ पीयूष ने कहा कि इस चोरी में बैंक की कमी भी शामिल है जिसकी जांच होनी चाहिए.