टाटा स्टेशन में चेन पुलिंग करने पर युवक-युवती को आरपीएफ ने दबोचा

राजधानी एक्सप्रेस जमशेदपुर : भुवनेश्वर नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 2283) में चेन पुलिंग की घटना सोमवार को हुई. इस मामले में अॉन ड्यूटी आरपीएफ पदाधिकारी एसके चौधरी ने एक युवक-युवती को पकड़ा. साथ ही स्टेशन मास्टर से एएसआइ श्री चौधरी ने लिखित शिकायत की. घटना के कारण राजधानी एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन में स्टॉपेज […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 25, 2019 2:27 AM

राजधानी एक्सप्रेस

जमशेदपुर : भुवनेश्वर नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 2283) में चेन पुलिंग की घटना सोमवार को हुई. इस मामले में अॉन ड्यूटी आरपीएफ पदाधिकारी एसके चौधरी ने एक युवक-युवती को पकड़ा. साथ ही स्टेशन मास्टर से एएसआइ श्री चौधरी ने लिखित शिकायत की.

घटना के कारण राजधानी एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन में स्टॉपेज के अतिरिक्त सात मिनट तक रुकी रही. स्टेशन मास्टर के हस्तक्षेप से ट्रेन को टाटानगर स्टेशन से सोमवार देर शाम 6.42 बजे दिल्ली की अोर रवाना हुई. मालूम हो कि सोमवार को टाटानगर स्टेशन होकर चलने वाली राजधानी एक्स्पेस ट्रेन करीब तीन घंटे लेट देर शाम 6.35 बजे पहुंची थी. इधर, आरपीएफ अॉन ड्यूटी पदाधिकारी ने मामले की सूचना पोस्ट प्रभारी व विभागीय वरीय पदाधिकारी को दी है.

Next Article

Exit mobile version