स्टेशन पर रात के समय नशे में रहते हैं रेलकर्मी

डीआरएम ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया यात्री ने शिकायत कर लगाया आरोप जमशेदपुर : चक्रधरपुर स्टेशन पर रात के समय अॉनड्यूटी टीटीइ व अन्य रेलकर्मी नशे में रहते हैं. यात्री राज प्रधान ने डीआरएम विजय कुमार साहू को ट्वीट करके यह शिकायत भेजी है. इस मामले में डीआरएम ने जांच व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 14, 2019 1:47 AM

डीआरएम ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया

यात्री ने शिकायत कर लगाया आरोप
जमशेदपुर : चक्रधरपुर स्टेशन पर रात के समय अॉनड्यूटी टीटीइ व अन्य रेलकर्मी नशे में रहते हैं. यात्री राज प्रधान ने डीआरएम विजय कुमार साहू को ट्वीट करके यह शिकायत भेजी है. इस मामले में डीआरएम ने जांच व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. यात्री ने अपनी शिकायत में रात के समय में अॉनड्यूटी रेलकर्मियों में अलकोहल की अौचक कराने की मांग की है.
आशंंका जतायी कि प्लेटफॉर्म अौर टीटीइ रूम में ड्यूटी कर रहे 90 फीसदी रेलकर्मी नशे में रहते हैं. खासकर टीटीइ को रात के समय ड्रिंक करने अौर गरीब लोगों से राशि की उगाही करने का आरोप लगाकर मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध किया गया है. डीआरएम ने मामले में संज्ञान लेते हुए स्टेशन की जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि यह कार्य मंडल मुख्यालय वाले स्टेशन चक्रधरपुर में किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version