एटीएस ने कलीम से शुरू की पूछताछ

चान्हो के उमर, हमजा, कारी, महमूद, यूपी के जफर, गुजरात के मुस्तफा लौलाल का भी है तलाश... जमशेदपुर : मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 12 क्राॅस रोड 2ए जहूरी बगान के मौलाना कलीमुद्दीन को मंगलवार को झारखंड एटीएस ने सात दिनों के रिमांड पर लिया और शहर के एक थाने में उससे पूछताछ की. पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 5:15 AM

चान्हो के उमर, हमजा, कारी, महमूद, यूपी के जफर, गुजरात के मुस्तफा लौलाल का भी है तलाश

जमशेदपुर : मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 12 क्राॅस रोड 2ए जहूरी बगान के मौलाना कलीमुद्दीन को मंगलवार को झारखंड एटीएस ने सात दिनों के रिमांड पर लिया और शहर के एक थाने में उससे पूछताछ की. पूछताछ में मौलाना कलीमुद्दीन ने संगठन से जुड़े कई लोगों के नाम एटीएस को बताये हैं.
पूछताछ के बाद एटीएम की टीम धातकीडीह ए ब्लाक के बिलाल ताविस, कपाली के मो शाकिब, मौलाना कलीमुद्दीन के पड़ोसी मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 12 निवासी हुजैफा, मानगो जाकिरनगर रोड नंबर 14 के मो अशद, धातकीडीह के मो आदिल, कपाली ताजनगर के अरशद, मानगो आजादबस्ती के शाकिब उर्फ शोएब शाकिब उर्फ गजाली की तलाश में जुट गयी है. इसके अलावा रांची चान्हो के कारी तैयब, उमर उर्फ तहमीद आलम, मो सरफराज आलम, हमजा उर्फ मो रिजवान, अबदुल्ला उर्फ मुदवीर, मौलाना महमूद ओसामा इमाम की तलाश में जुटी है.
एटीएस ने इन सभी के खिलाफ कोर्ट में कलीमुद्दीन के संदिग्ध साथी के रूप में चार्ज शीट दाखिल किया था. उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के आसिम उर्फ खालिद, मो आसीफ उर्फ अब्दुल रसीद, जफर मसूद उर्फ गुड्डू, गुजरात के मुस्तफा गौरी, मुस्तफा लौलाल, बेंगलुरु के ताजिर पासा उर्फ शहरी भाई, युसूफ उर्फ शाहिद फजल उर्फ सलमान, अंजर के संबंध में भी पूछताछ की.