ट्रक-ट्रेलर के बीच दबी कार महिला की मौत, तीन गंभीर

जमशेदपुर : दशम फॉल थाना क्षेत्र की तैमारा घाटी में सोमवार की शाम 5:45 बजे सड़क दुर्घटना हो गयी. इस घटना में कार में दब जाने से करनडीह की महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने तीनों घायलों को रिम्स भेजा. दुर्घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2019 2:09 AM

जमशेदपुर : दशम फॉल थाना क्षेत्र की तैमारा घाटी में सोमवार की शाम 5:45 बजे सड़क दुर्घटना हो गयी. इस घटना में कार में दब जाने से करनडीह की महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने तीनों घायलों को रिम्स भेजा. दुर्घटना के कारण एक घंटे सड़क जाम रही.

जानकारी के मुताबिक, रांची से जमशेदपुर की ओर एक ट्रेलर जा रहा था, जबकि टाटा से रांची की ओर एक ट्रक आ रहा था. इसी क्रम में रांची से टाटा की ओर जा रही कार ट्रेलर को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिशि की, लेकिन वह निकल नहीं सकी. कार ट्रक और ट्रेलर के बीच में दब गयी. घायलों में एक महिला रश्मि टोप्पो को रिम्स में भर्ती कराया गया है. इन सबसे अलग संयाेग था कि कार में मौजूद पांच वर्षीय निखत केरकेट्टा को खरोंच तक नहीं आयी. कार में सवार सभी लोग जमशेदपुर के करनडीह व परसुडीह के निवासी हैं.