29 से चलेगी रांची टाटा एक्सप्रेस ट्रेन

जमशेदपुर : रांची-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा राज्यवासियों को मिलेगा. 29 अगस्त को जमशेदपुर में रेल राज्यमंत्री व सीएम रघुवर दास इसका उद्घाटन करेंगे. इसी दिन हटिया-सांकी पैसेंजर ट्रेन का भी उद्घाटन किया जायेगा. एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को लेकर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 6:28 AM
जमशेदपुर : रांची-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा राज्यवासियों को मिलेगा. 29 अगस्त को जमशेदपुर में रेल राज्यमंत्री व सीएम रघुवर दास इसका उद्घाटन करेंगे. इसी दिन हटिया-सांकी पैसेंजर ट्रेन का भी उद्घाटन किया जायेगा.
एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को लेकर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात कर इसे अंतिम रूप दिलाया. वर्तमान में टाटा से रांची के बीच पैसेंजर ट्रेन का ही परिचालन होता है, इसमें काफी वक्त लगता है. अब एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से कम समय टाटा से रांची जाने-आने में लगेगा.