परीक्षा हॉल में टैब, मोबाइल, लैपटॉप का इस्तेमाल नहीं

कोल्हान विवि के परीक्षा नियंत्रक की ओर से एग्जाम से पहले तय गाइड लाइन की दी गयी जानकारी जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विभाग की ओर से आने वाली परीक्षाओं को पूरी तरह कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए कमर कस ली गयी है. विभाग ने परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 21, 2019 1:31 AM

कोल्हान विवि के परीक्षा नियंत्रक की ओर से एग्जाम से पहले तय गाइड लाइन की दी गयी जानकारी

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विभाग की ओर से आने वाली परीक्षाओं को पूरी तरह कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए कमर कस ली गयी है. विभाग ने परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए छात्र-छात्राओं के साथ-साथ परीक्षा ड्यूटी में तैनात शिक्षकों के लिए भी गाइड लाइन जारी की है.
इसमें परीक्षा के दौरान मोबाइल, टैब, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गयी. परीक्षा हॉल में प्रवेश के दौरान शिक्षक भी मोबाइल सहित दूसरे गैजेट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते. कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पीके पाणि की ओर से परीक्षा बोर्ड में 26 अगस्त 2017 को लिये गये फैसले के आलोक में तय गाइड लाइन का हर हाल में अनुपालन करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version