जमशेदपुर : पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, डॉ अजय ने कहा, इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. सोमवार को उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार को इस्तीफे की कॉपी भेजी. इसमें उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की. दुलाल भुइयां ने प्रभात खबर से कहा कि वे पार्टी के प्रति वफादार रहे, पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 8:16 AM

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. सोमवार को उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार को इस्तीफे की कॉपी भेजी. इसमें उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की. दुलाल भुइयां ने प्रभात खबर से कहा कि वे पार्टी के प्रति वफादार रहे, पर डॉ अजय कुमार लगातार उन्हें इग्नोर कर रहे थे.

इससे वे आहत थे. उन्होंने कहा कि मंगलवार को वे कार्यकर्ताअों व साथ जुड़े अन्य लोगों से भी मिलेंगे अौर आगे की रणनीति पर विचार करेंगे. अब किस पार्टी में जायेंगे, इस सवाल के जवाब में कहा कि फिलहाल तय नहीं किया है, लेकिन स्पष्ट किया कि वे लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं.

गौरतलब है कि दुलाल भुइयां ने वर्ष 1989 में राजनीति में कदम रखा. शिबू सोरेन के साथ झारखंड आंदोलन में हिस्सा लिया. वर्ष 1995 में पहली बार विधायक बने. 1995 से लेकर 2009 तक लगातार तीन बार विधायक रहे. इस दौरान दो बार राज्य में भू राजस्व व सहकारिता मंत्री रहे.

इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है : डॉ अजय कुमार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने दुलाल भुइयां का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. डॉ अजय ने कहा कि लोकतंत्र में हर कोई अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र है. भुइयां अगर यह कहते हैं कि पार्टी में मैं उनका सम्मान नहीं कर रहा था, तो यह गलत है.