डांडिया संग निकली रथयात्रा

जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित श्री कल्याण वेंकटेश्वरा स्वामी (बालाजी) मंदिरम में चल रहे चार दिवसीय वार्षिक महोत्सव का भव्य समापन रविवार को हुआ. इसका शुभारंभ प्रात: साढ़े पांच बजे श्रीवारी मंगल ध्वनि से हुआ. इसके बाद श्रीवारी सुप्रभात सेवा, सहशस्त्र नाम पूजन, तोमल सेवा हुआ. इसके बाद भगवान बालाजी का कल्याणम एवं सुदर्शन यज्ञ का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 4, 2019 1:34 AM
जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित श्री कल्याण वेंकटेश्वरा स्वामी (बालाजी) मंदिरम में चल रहे चार दिवसीय वार्षिक महोत्सव का भव्य समापन रविवार को हुआ. इसका शुभारंभ प्रात: साढ़े पांच बजे श्रीवारी मंगल ध्वनि से हुआ. इसके बाद श्रीवारी सुप्रभात सेवा, सहशस्त्र नाम पूजन, तोमल सेवा हुआ. इसके बाद भगवान बालाजी का कल्याणम एवं सुदर्शन यज्ञ का पूर्णाहुति हवन हुआ.
कल्याणम में राजन कमानी समेत कुल 10 दंपती पूजा पर बैठे थे. इन सभी लोगों को मंदिर कमेटी की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इसके बाद आंध्र प्रदेश से आये पुरोहितों को नय वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. संध्या साढ़े चार बजे भगवान बालाजी की रथ यात्रा निकाली. रथ यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर भालुबासा जम्बू अखाड़ा तक गया.
इस दौरान महिला-पुरुष श्रद्धालु गाजे-बाजे की धून पर कोलाटम (साउथ इंडियन डांडिया) करते हुए आगे-आगे चल रहे थे और गोविंदा-गाेविंदा का जयकारा लगा रहे थे. यह बड़ा ही मनमोहक दृश्य था.
जम्बू अखाड़ा से रथयात्रा वापस मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त हुई. इसके बाद पुष्प आयेगम एवं शयन सेवा के साथ महोत्सव का समापन हुआ. सोमवार को बारीडीह विजया गार्डेन के समीप स्थित बालाजी मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर पंचामृत अभिषेक एवं रूद्राभिषेक का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version