जमशेदपुर : जेइ को बर्खास्त करने की अनुशंसा, एइ करेंगे जांच

जमशेदपुर : घाटशिला के जेइ शशि शेखर कुमार ठाकुर के खिलाफ चयन मुक्त (बर्खास्तगी) की कार्रवाई करने की अनुशंसा बीडीओ संजय कुमार ने डीडीसी विश्वनाथ महेश्वरी से की है. घाटशिला प्रखंड में मनरेगा की समीक्षा बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने के अलावा जेइ पर मनरेगा का काम सही ढंग से नहीं करने का आरोप है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 28, 2019 6:58 AM
जमशेदपुर : घाटशिला के जेइ शशि शेखर कुमार ठाकुर के खिलाफ चयन मुक्त (बर्खास्तगी) की कार्रवाई करने की अनुशंसा बीडीओ संजय कुमार ने डीडीसी विश्वनाथ महेश्वरी से की है. घाटशिला प्रखंड में मनरेगा की समीक्षा बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने के अलावा जेइ पर मनरेगा का काम सही ढंग से नहीं करने का आरोप है.
कार्यशैली में सुधार के लिए बीडीओ ने जेइ को चेतावनी भी दी थी. कार्यशैली में सुधार नहीं होने पर बीडीओ ने डीडीसी को पत्र भेजकर कार्रवाई की अनुशंसा की है.
जेइ पर आरोपों की जांच करेंगे एइ. कनीय अभियंता (जेइ) के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा किये जाने के बाद डीडीसी विश्वनाथ महेश्वरी ने जांच के आदेश दिये है. जेइ के कार्यों अौर उन पर लगे आरोपों की जांच का जिम्मा सहायक अभियंता (एइ)को दिया गया है.
घाटशिला जेइ के खिलाफ बीडीओ की अनुशंसा रिपोर्ट मिली है. जांच के आदेश दिये गये है. जांच के उपरांत उचित कार्रवाई होगी.
विश्वनाथ महेश्वरी, डीडीसी, पूर्वी सिंंहभूम.

Next Article

Exit mobile version