बिष्टुपुर में कार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को रौंदा, मौत

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत नटराज होटल के पास एक तेज रफ्तार कार (ओआर09पी-5507) पैदल जा रहे नालंदा निवासी कुंज बिहारी जमादार (45) को रौंद कर डिवाइडर से जा टकरायी. कुंज बिहारी की मौके पर ही मौत हो गयी. वह बिष्टूपुर बजार में सब्जी बेचता था. पुलिस ने शव को टीएमएच में रखवा दिया है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2019 3:44 AM

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत नटराज होटल के पास एक तेज रफ्तार कार (ओआर09पी-5507) पैदल जा रहे नालंदा निवासी कुंज बिहारी जमादार (45) को रौंद कर डिवाइडर से जा टकरायी. कुंज बिहारी की मौके पर ही मौत हो गयी. वह बिष्टूपुर बजार में सब्जी बेचता था. पुलिस ने शव को टीएमएच में रखवा दिया है.

घटना के बाद बिष्टुपुर पुलिस ने कार चालक व उसके साथ कार पर सवार युवक को हिरासत में लिया है. दोनों नशे की हालत पाया गया है. घटना गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे की है. बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी. वह बिष्टुपुर बाजार से साकची की ओर जा रही थी. कुंज बिहारी कार के नीचे दब गया था.

  • तेज रफ्तार से बिष्टूपुर से साकची की ओर जा रही थी कार
  • मृतक कुंज बिहारी जमादार नालंदा का रहनेवाला था