जमशेदपुर : एग्रिको में बूथ स्तरीय महासम्मेलन आज, रघुवर व अरुण होंगे शामिल, अर्जुन मुंडा व विद्युत वरण भी करेंगे सम्बोधित

जमशेदपुर :जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में साेमवार काे एग्रिकाे स्थित शक्ति केंद्र सम्मेलन बूथ स्तरीय महासम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. चाईबासा-जमशेदपुर लाेकसभा क्षेत्र के सम्मेलन का उद्घाटन 11 बजे राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व में किया जायेगा, जबकि समापन भाषण मुख्यमंत्री रघुवर दास देंगे. एग्रिकाे मैदान के शक्ति केंद्र सम्मेलन के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 11, 2019 6:39 AM

जमशेदपुर :जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में साेमवार काे एग्रिकाे स्थित शक्ति केंद्र सम्मेलन बूथ स्तरीय महासम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. चाईबासा-जमशेदपुर लाेकसभा क्षेत्र के सम्मेलन का उद्घाटन 11 बजे राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व में किया जायेगा, जबकि समापन भाषण मुख्यमंत्री रघुवर दास देंगे.

एग्रिकाे मैदान के शक्ति केंद्र सम्मेलन के माध्यम से मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, अरुण सिंह, सांसद लक्ष्मण गिलुवा, विद्युत वरण महताे समेत अन्य नेता सरकार की उपलब्धियां कार्यकर्ताआें काे बतायेंगे.

लाेकसभा चुनाव जीत का मूलमंत्र देंगे: काेल्हान की 12 विधानसभा (खरसावां-ईचागढ़ काे छाेड़कर) 12 हजार कार्यकर्ता नेताआें के भाषण की ऊर्जा हासिल कर अपने-अपने क्षेत्र में काम करेंगे. भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने बताया कि महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने व्यवस्था संभाल रखी है.
भाजपा के कोल्हान प्रभारी सांसद समीर उरांव ले भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया है. अनिल माेदी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र संख्यात्मक एवं व्यवस्थागत दृष्टिकोण से कोल्हान की धरती पर यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह साेमवार काे 10 बजे साेनारी हवाई अड्डा पर उतरेंगे. सीधे सर्किट हाउस जायेंगे, जहां से वे सम्मेलन स्थल के लिए रवाना हाेंगे. संगठनात्मक दृष्टिकोण से जमशेदपुर आैर चाईबासा लोस क्षेत्र को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया गया है.
इसके अंतर्गत आनेवाले सभी शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ता एवं जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तरीय कार्यकर्ता इस शामिल हाेंगे. उन्होंने बताया कि शक्ति केंद्रों से न्यूनतम तीन, बूथों के अधिकतम कार्यकर्ता एवं भाजपा की जिला कार्यसमिति के सभी सदस्य, प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तरीय नेतागण, सातों मोर्चा की जिला कार्यसमिति, मंडल के सभी कार्यसमिति सदस्य, सभी मोर्चा के पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ता कार्यक्रम में अपेक्षित होंगे.
कार्यक्रम प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मंत्री सरयू राय, संगठन महामंत्री धर्मपाल, सांसद समीर उरांव, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, पोटका की विधायक मेनका सरदार, घाटशिला के लक्ष्मण टुडू उपस्थित रहेंगे. वाहनों की पार्किंग के लिए कुछ स्थान निर्धारित कर दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version