बालू सर्वे टीम पर हमला करने वालों पर 12 दिन बाद एफआइआर

जमशेदपुर. छोटा गोविंदपुर थाना अंतर्गत मनफीटा में बालू का सर्वे करने गयी टीम पर हमला कर मारपीट करने अौर सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ 12 दिन बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद नदीम शफी के बयान पर बुधवार को गोविंदपुर मनफीटा निवासी बुका हो, अजीत लोहार, करिया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2019 11:11 AM

जमशेदपुर. छोटा गोविंदपुर थाना अंतर्गत मनफीटा में बालू का सर्वे करने गयी टीम पर हमला कर मारपीट करने अौर सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ 12 दिन बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद नदीम शफी के बयान पर बुधवार को गोविंदपुर मनफीटा निवासी बुका हो,
अजीत लोहार, करिया सोरेन समेत पांच के खिलाफ छोटागोविंदपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, नयाजय मजमा लगाने और सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने का आरोप है. बीते गत 4 जनवरी को मनफीटा बालू घाट का सर्वे करने गयी जियोलॉजिकल विभाग की टीम पर तीर-धनुष, तलवार व अन्य हथियारों के लैस लोगों ने हमला किया था. इस क्रम में जियोलॉजिस्ट ज्योति शंकर सत्पत्ति, सर्वेयर जय प्रकाश नारायण को घेरकर चालक की पिटाई की गयी थी. हमलावरों ने जिला खनन पदाधिकारी की सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ भी की थी.

Next Article

Exit mobile version