जमशेदपुर : सोमवार रहा सबसे ठंडा दिन

जमशेदपुर : जमशेदपुर में इस साल ठंड लगातार रिकॉर्ड बना रहा है. सोमवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री था. इसके साथ ही पिछले दो साल में दिसंबर माह के न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड भी टूट गया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 25, 2018 6:58 AM
जमशेदपुर : जमशेदपुर में इस साल ठंड लगातार रिकॉर्ड बना रहा है. सोमवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री था. इसके साथ ही पिछले दो साल में दिसंबर माह के न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड भी टूट गया है. इस दौरान हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिकतम 72 व न्यूनतम 49 प्रतिशत रही.
दोपहर में तेज धूप निकली, जिससे थोड़ी राहत मिली. लेकिन दोपहर 3 बजे के बाद हवा चलने की वजह से सर्दी महसूस होने लगी. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड से लोगों को निजात नहीं मिलने वाली है. अगले तीन दिनों तक ठंड की यही स्थिति बनी रहेगी. हवा चलने से कनकनी भी होगी.
दो साल का टूटा रिकॉर्ड. इस साल अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान रहा. पिछले साल दिसंबर माह की
29 दिसंबर के दिन न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस था. इसी प्रकार 2016
में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस था.

Next Article

Exit mobile version