राम मंदिर के लिए धर्मसभा 25 को, वेदांती आयेंगे: विहिप

जमशेदपुर : विश्व हिंदू परिषद द्वारा 25 नवंबर को कदमा गणेश पूजा मैदान में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धर्मसभा की जायेगी. धर्मसभा में मुख्य वक्ता श्री राम जन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ राम विलास वेदांती रहेंगे. यह जानकारी विहिप के महानगर अध्यक्ष अवतार सिंह गांधी ने तुलसी भवन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2018 7:43 AM
जमशेदपुर : विश्व हिंदू परिषद द्वारा 25 नवंबर को कदमा गणेश पूजा मैदान में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धर्मसभा की जायेगी. धर्मसभा में मुख्य वक्ता श्री राम जन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ राम विलास वेदांती रहेंगे. यह जानकारी विहिप के महानगर अध्यक्ष अवतार सिंह गांधी ने तुलसी भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में शनिवार को दी.
अवतार सिंह गांधी ने बताया कि राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण में आ रही बाधाअों को दूर करने हेतु शीत कालीन सत्र में विधेयक लाकर मंदिर निर्माण में आ रही बाधाअों को दूर करने करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने हेतु विहिप द्वारा चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गयी है. पूरे देश में विशाल धर्म सभा करने का निर्णय लिया गया है.
सभा के उपरांत विहिप का प्रतिनिधिमंडल सांसद विद्युत वरण महतो को प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सरकार पर दबाव बना कर राम जन्मभूमि पर विशाल मंदिर निर्माण में आ रही बाधा को दूर करने के लिए विधेयक लाने व उसे पारित करने की मांग करेगा. राम मंदिर निर्माण के लिए जमशेदपुर महानगर में 50 स्थानों पर यज्ञ अनुष्ठान किया जायेगा. प्रेस वार्ता में महानगर के मंत्री जनार्दन पांडेय, सुमन अग्रवाल, हरेराम अोझा, गोपी राव, देवेंद्र गुप्ता, शंकर राव, अजय गुप्ता, पवन कुमार आदि मौजूद थे.