आधे मानगो समेत कई इलाकों में हर दो घंटे बाद बिजली आपूर्ति हो गयी बंद
जमशेदपुर : तेनुघाट थर्मल के एक यूनिट में आयी खराबी के कारण रविवार को डिमांड के विरुद्ध कटौती कर (नियंत्रित) बिजली आपूर्ति की गयी है. इससे सरायकेला के कपाली के अलावा मानगो, पारडीह, डिमना, आजादनगर, बालीगुमा, एमजीएम, आस्था, पटमदा, बोड़ाम, एनएच-33 से सटा मेन रोड का इलाका प्रभावित हुआ. यहां रविवार दोपहर 12.40 बजे के […]
जमशेदपुर : तेनुघाट थर्मल के एक यूनिट में आयी खराबी के कारण रविवार को डिमांड के विरुद्ध कटौती कर (नियंत्रित) बिजली आपूर्ति की गयी है. इससे सरायकेला के कपाली के अलावा मानगो, पारडीह, डिमना, आजादनगर, बालीगुमा, एमजीएम, आस्था, पटमदा, बोड़ाम, एनएच-33 से सटा मेन रोड का इलाका प्रभावित हुआ.
यहां रविवार दोपहर 12.40 बजे के बाद प्रत्येक दो घंटे के बाद एक घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही. ये हालत रात तक रही. इधर, झारखंड मुख्यालय स्थित एसएलडीसी (स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर) से नियंत्रित बिजली आपूर्ति करने का निर्देश भी संबंधित पावर ग्रिड अौर पावर सब स्टेशन को दिया गया. इससे रोटेशन से फीडरों में बिजली रोक-रोक कर डिमांड के विरुद्ध बिजली आपूर्ति की गयी. इसमें दोपहर 12.40 बजे से चांडिल मानीकुई ग्रिड में 70 मेगावाट में 30 मेगावाट की कटौती कर पीक आवर में 40 मेगावाट की आपूर्ति की गयी.
