मंदिर में की शादी, गर्भवती होने पर मारपीट कर भगाया
जमशेदपुर : सिदगोड़ा के भुइयांडीह कानूभट्ठा में रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक ने गर्भवती कर दिया. वहीं, शादी का दबाव बनाने पर जाति के नाम पर अपशब्द कहते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता अपने परिजनों के साथ न्याय की मांग पर एसपी सिटी प्रभात कुमार […]
जमशेदपुर : सिदगोड़ा के भुइयांडीह कानूभट्ठा में रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक ने गर्भवती कर दिया. वहीं, शादी का दबाव बनाने पर जाति के नाम पर अपशब्द कहते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता अपने परिजनों के साथ न्याय की मांग पर एसपी सिटी प्रभात कुमार के कार्यालय पहुंची. एसपी के निर्देश पर पीड़िता बिरसानगर थाना पहुंची और लिखित शिकायत की.
शिकायत के मुताबिक युवती का कानूभट्ठा में रहने वाले सन्नी यादव से पिछले दो वर्ष से दोस्ती है. एक वर्ष पूर्व टुसू पर्व के समय सन्नी युवती को गोलपहाड़ी मंदिर ले गया और उससे शादी करके का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस दौरान युवती द्वारा घर ले जाने की बात कहने पर टाल-मटोल कर देता था. एक दिन सन्नी यादव युवती को अपने घर ले गया. अपने घर पर भी संबंध बनाया.
युवती ने सन्नी यादव की मां को पांच माह से गर्भवती होने की बात कही, तो सन्नी यादव और उसकी मां ने गाली गलौज की. जाति के नाम पर गालियां दी और भगा दिया.
