जमशेदपुर : कुंवारा बताकर विधवा से रचा ली शादी, संपत्ति को घर से निकाला

आरोपी राजमनी कुमार बिहार के शेखपुरा का निवासी व पहले से शादीशुदा एक बच्चे का पिता जमशेदपुर : सिदगोड़ा सुखिया रोड निवासी रानी गुप्ता से स्वयं को कुंवारा बता कर बिहार के शेखपुरा निवासी राजमनी कुमार ने शादी रचायी. शादी के बाद सारा सामान अपने कब्जे में लेकर पांच लाख रुपये दहेज की मांग करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2018 10:14 AM
आरोपी राजमनी कुमार बिहार के शेखपुरा का निवासी व पहले से शादीशुदा एक बच्चे का पिता
जमशेदपुर : सिदगोड़ा सुखिया रोड निवासी रानी गुप्ता से स्वयं को कुंवारा बता कर बिहार के शेखपुरा निवासी राजमनी कुमार ने शादी रचायी. शादी के बाद सारा सामान अपने कब्जे में लेकर पांच लाख रुपये दहेज की मांग करते हुए रानी को प्रताड़ित कर राजमनी ने घर से निकाल दिया. रानी गुप्ता के बयान पर साकची महिला थाना में राजमनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
दर्ज मामले के मुताबिक रानी की शादी 2004 में मेदनीपुर निवासी बबलू दास से हुई थी. पति का निधन 30 सितंबर 2015 को हो चुका है. पति से 11 वर्ष का बेटा तथा 12 वर्ष की बेटी है. पति के निधन के बाद उसका संपर्क बिहार के शेखपुरा निवासी राजमनी कुमार से हुआ. दोनों ने साकची मनोकामना मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद राजमनी पत्नी रानी के साथ रहने लगा. रानी ने जब राजमनी पर अपने घर शेखपुरा ले जाने का दबाव बनाया तो पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है.
विरोध करने पर राजमनी ने पूर्व पति के नाम से दर्ज संपत्ति को अपने नाम कराने के अलावा दो लाख रुपये दहेज के रूप में मांगा. राजमनी हमेशा उससे मारपीट करने लगा. गर्भवती होने पर पिटाई की और दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया. इसके बाद उसने जानकारी पुलिस को दी.